बाढ़ में छात्र की गला रेत कर हत्या का प्रयास

बाढ़ : स्टेशन रोड में सोमवार की दोपहर एक खेत में कुछ लोगों ने साजिश के तहत बुलाकर मैट्रिक के छात्र गोपी कुमार की तेज चाकू से गला काट कर हत्या करने की कोशिश की. अपराधियों ने दबंगई दिखाते हुए छात्र को अस्पताल भी इलाज के लिए भेज दिया. हथिदह थाने के औंटा गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 4:48 AM

बाढ़ : स्टेशन रोड में सोमवार की दोपहर एक खेत में कुछ लोगों ने साजिश के तहत बुलाकर मैट्रिक के छात्र गोपी कुमार की तेज चाकू से गला काट कर हत्या करने की कोशिश की. अपराधियों ने दबंगई दिखाते हुए छात्र को अस्पताल भी इलाज के लिए भेज दिया. हथिदह थाने के औंटा गांव निवासी संजीत कुमार सिंह के पुत्र 18 वर्षीय गोपी कुमार बाढ़ के स्टेशन रोड में दोपहर करीब दो बजे पहुंचा. जख्मी ने बताया कि वह मोबाइल बेचने को लेकर अपने मित्र दीपक के कहने पर आकाश नामक छात्र से रुपये लेने गया था.

इसी दौरान आकाश ने अचानक उस पर हमला कर दिया. उसकी जमकर उठापटक भी हुई. इसके बाद चाकू से उसका गला रेत डाला. आरोपितों ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भी भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद गोपी को चिकित्सक ने गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर बाढ़ के प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि जख्मी छात्र का बयान दर्ज किया गया है. जिसमें आकाश, दीपक व लोगों को नामजद किया गया है.
घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विवाद के अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है. वहीं जख्मी के परिजन भी फिलहाल घटना को लेकर कुछ भी बताने की हालत में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version