मकान मालिक अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स
पटना: नगर निगम क्षेत्र के मकान मालिक अब ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को चारों अंचलों के कर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि एक-एक मकान मालिक को प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न के लिए आवेदन भरना है. उन्हें बतायें कि आवेदन […]
पटना: नगर निगम क्षेत्र के मकान मालिक अब ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को चारों अंचलों के कर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया.
उन्हें बताया गया कि एक-एक मकान मालिक को प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न के लिए आवेदन भरना है. उन्हें बतायें कि आवेदन कहां मिलेगा और कैसे आवेदन जमा करना है.
इसके साथ ही प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न जमा करने के बाद ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करना है. इस सभी जानकारियों को मकान मालिकों को बताना है. इसको लेकर वार्ड स्तर पर शीघ्र अभियान शुरू कर दें. प्रशिक्षण में निगम के अधिकारी के साथ साथ डीएफआइडी के भी अधिकारी उपस्थित थे.