पटना से किशनगंज जा रही यात्री बस पलटी, दो की मौत

राघोपुर (सुपौल) : पटना से किशनगंज जा रही सवारियों से भरी बस राजरथ ट्रेवल्स एनएच 57 पर धर्मपट्टी स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बस पर सवार दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 5:04 AM
राघोपुर (सुपौल) : पटना से किशनगंज जा रही सवारियों से भरी बस राजरथ ट्रेवल्स एनएच 57 पर धर्मपट्टी स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इस घटना में बस पर सवार दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. इधर, जख्मियों की संख्या अधिक देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के अलावा भी अन्य डॉक्टरों को बुला लिया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी किशनगंज निवासी दीपक पासवान, मो इजहार एवं मो अकरम आजाद को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना से किशनगंज जा रही बस धर्मपट्टी गांव के निकट सामने से टर्न ले रहे ट्रक से जा टकरायी. चालक ने नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक की ठोकर के बाद बस सड़क किनारे चाय एवं पान की दुकान को तोड़ती हुई गड्ढे में जा गिरी.
वहीं, घटना के बाद राघोपुर पुलिस ने क्रेन के सहारे गड्ढे से बस को बाहर निकलवाया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version