मुजफ्फरपुर : सूमो-ट्रक की टक्कर में नेपाली कारोबारी की मौत, घायल के पर्स से 65 हजार डॉलर गायब
मुजफ्फरपुर : मोतीपुर में मंगलवार की सुबह सूमो-ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. युवक को गैस कटर से गाड़ी काट कर निकाला गया. वहीं जख्मी युवक का इलाज एसकेएमसीएच में किया जा रहा है. मृतक की पहचान नेपाल के काठमांडो के वार्ड छह के नगरपालिका केएमसी का. म. सि. बोद्रा के […]
मुजफ्फरपुर : मोतीपुर में मंगलवार की सुबह सूमो-ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. युवक को गैस कटर से गाड़ी काट कर निकाला गया.
वहीं जख्मी युवक का इलाज एसकेएमसीएच में किया जा रहा है. मृतक की पहचान नेपाल के काठमांडो के वार्ड छह के नगरपालिका केएमसी का. म. सि. बोद्रा के ओडीसी लामा के पुत्र रंजीत डोजी लामा (41 वर्ष ) के रूप में हुई.
जख्मी की पहचान चीन के ली जोन यून (44 वर्ष )के रूप में हुई. वह पटना एयरपोर्ट से सूमो में सवार होकर काठमांडो जा रहा था. वह कोयला का कारोबार करता है. विजनेस वीजा पर वह भारत आया है. उसनेे पर्स से 65 हजार डॉलर गायब होने की भी बात कही है.