छेड़खानी से रोका, तो शिक्षक को पीटा

मसौढ़ी : स्थानीय थाना के एसएमजीके हाइस्कूल परिसर में छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करना स्कूल के एक शिक्षक को महंगा पड़ा. बदमाशों ने पहले तो विद्यालय परिसर में उक्त शिक्षक के साथ गाली-गलौज की और बाद में घर जाने के दौरान रास्ते में मारपीट कर गले से सोने की चेन छीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 6:42 AM

मसौढ़ी : स्थानीय थाना के एसएमजीके हाइस्कूल परिसर में छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करना स्कूल के एक शिक्षक को महंगा पड़ा. बदमाशों ने पहले तो विद्यालय परिसर में उक्त शिक्षक के साथ गाली-गलौज की और बाद में घर जाने के दौरान रास्ते में मारपीट कर गले से सोने की चेन छीन ली और पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग की.

रंगदारी नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते दिन थाना के कुम्हार टोली निवासी गोलू कुमार अपने पांच-छह साथियों के साथ विद्यालय में आकर कुछ छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा था. इसका विरोध विद्यालय के सहायक शिक्षक शंभू प्रसाद ने किया. इस पर गोलू व उसके साथी उनसे उलझ पड़े और गाली-गलौज कर धमकी दी.

बाद में जब शिक्षक घर जाने के लिए स्टेशन जा रहे थे, तो गोलू व उसके साथियों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया व गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उनसे सोने की चेन छीन लिया. साथ ही उन्होंने उनसे पांच लाख बतौर रंगदारी की मांग की ,अन्यथा देख लेने की धमकी दी. प्राथमिकी में कहा गया है कि इस घटना के बाद पूरा विद्यालय परिवार दहशत में है. बताया जाता है कि पूर्व में भी गोलू व उसके साथी विद्यालय में जाकर छात्राओं के साथ छेड़खानी व शिक्षकों के साथ र्दुव्‍यवहार कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version