बिहार : नवादा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या

तीन में से एक आरोपित की दोपहर हो गयी मौत गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा नवादा : रविवार को कादिरगंज ओपी क्षेत्र के मंगुरा गांव में तीन अपराधियों ने घर में घुस कर नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. पता चला है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:46 AM
तीन में से एक आरोपित की दोपहर हो गयी मौत
गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
नवादा : रविवार को कादिरगंज ओपी क्षेत्र के मंगुरा गांव में तीन अपराधियों ने घर में घुस कर नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. पता चला है कि तीन में से एक आरोपित की दोपहर बाद मौत हो गयी.
आरोपित की मौत कैसे हुई, इस पर गांववाले चुप्पी साधे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ अन्नु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा, डीआईयू की टीम और कादिरगंज ओपी प्रभारी चंचल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए घंटों शव को अपने कब्जे में रखा. ग्रामीणों के गुस्से के शिकार पुलिस व मीडियाकर्मी भी हुए. जानकारी के मुताबिक, मंगुरा में रविवार को परिजन खेत में गये थे. घर में 15 वर्षीया युवती अकेली थी.
इस बीच, गांव के ही वीरेंद्र महतो उर्फ फेको का बेटा रजनीश कुमार उर्फ बदरी अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुस गया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं, पीड़िता के दुपट्टे से गले में फांस लगा कर उसकी हत्या कर दी. इस बीच, पीड़िता का भाई खेत में काम कर रहे पिता व मां का खाना लेने के लिए घर पहुंचा, तो आरोपित रजनीश और उसके दो साथी उसे धक्का देकर घर से भाग गये.
लेकिन, वह जब अपने घर में घुसा, तो उसकी बहन मृत पड़ी हुई मिली. आसपास के लोग मौके पर जमा हुए. इस बीच पीड़िता की मां और पिता भी घर पहुंच गये. घर पहुंचने के बाद पिता जब आरोपित रजनीश के पिता वीरेंद्र को घटना की जानकारी देने गये, तो उन पर ही आरोपित के पिता हमलावर हो गये. बताया जाता है कि मृतका के पिता के ऊपर लाठी से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया गया.
पुलिस ने मामला बिगड़ता देख दुष्कर्मी के पिता को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया. काफी मशक्कत के बाद विधान पर्षद के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा की पहल पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, पता चला है कि आरोपित रजनीश की रविवार की दोपहर मौत हो गयी. गांव के एक पक्ष का कहना है कि आरोपित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.

Next Article

Exit mobile version