समस्तीपुर : प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को चाकू से गोद कर मार डाला

समस्तीपुर : पूसा थाना स्थित धर्मागतपुर बथुआ गांव में रविवार की सुबह किसान रामजी राम की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार सुबह की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़िया चौक के समीप सड़क को जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:49 AM
समस्तीपुर : पूसा थाना स्थित धर्मागतपुर बथुआ गांव में रविवार की सुबह किसान रामजी राम की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार सुबह की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़िया चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया.
इसके कारण पूसा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर यातायात ठप हो गया. ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बताया गया है कि रामजी राम दूध का कारोबार करता था. रविवार की सुबह वह दूध लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी क्रम में सेरहा गाछी के पास पहले से घात लगाये गांव के ही गोविंद कुमार उर्फ सोनू ने उसका रास्ता रोक लिया.साथ ही चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version