ट्रक ने दो व्यवसायियों को कुचला, मौत

चंडी (नालंदा) थाना क्षेत्र के माधोपुर के पास सोमवार की सुबह एक ट्रक ने दो व्यवसायियों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक के उपचालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी तथा ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इससे करीब दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 10:37 PM

चंडी (नालंदा)

थाना क्षेत्र के माधोपुर के पास सोमवार की सुबह एक ट्रक ने दो व्यवसायियों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक के उपचालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी तथा ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक बिहारशरीफ-दनियावां पथ पर यातायात ठप रहा. माधोपुर बाजार के स्व मुंशी साव के पुत्र उमेश साव (35) तथा बालेश्वर साव के पुत्र सुरेंद्र साव शौच करने गये थे. दोनों बाजार में ही सड़क किनारे चापाकल पर हाथ-पैर धोने के बाद खड़े थे. इसी दौरान दनियावां की तरफ से बिहारशरीफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. बाजार के लोगों ने ट्रक को घेर लिया. चालक मौका देख भाग निकला, जबकि उपचालक लोगों के हत्थे चढ़ गया. आक्रोशित लोगों ने माधोपुर स्थित एनएच 30 (ए) को लगभग दो घंटे तक जाम रखा. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजरुन प्रसाद तथा आरक्षी निरीक्षक महेश भगत मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि तीन दिन पूर्व ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था. बार-बार माधोपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने की बात कह लोगों ने थानाध्यक्ष को हटाने की भी मांग की. बाद में आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए तथा जाम हटाने पर राजी हुए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें

प्रखंड के व्यावसायिक प्रक्षेत्र माधोपुर में दो व्यवसायियों की मौत ने लोगों को झकझोर दिया. दोनों की मौत के बाद माधोपुर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सोमवार को बंद रहा.

Next Article

Exit mobile version