40 यात्री डीएमसीएच में हुए भर्ती, चार की हालत गंभीर
बहेड़ी (दरभंगा) : बिठौली शिव मंदिर के निकट बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी. लगभग 40 बस यात्री बुरी तरह घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन ने घायलों को बस में लाद कर डीएमसीएच पहुंचाया. इनमें बस के उपचालक शंकर रोहार निवासी मुकेश मंडल (28) व यात्री बिरौल के लोहनी निवासी मो लड्डू (30) की मौत पीएचसी लाने के क्रम में ही हो गयी.
गंभीर अवस्था में डीएमसीएच लाने के दौरान लोहनी के मो सकूर (30) व बहेड़ी थाने के हावीडीह निवासी दिनेश चौपाल (30) ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डीएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बिरौल के पटनियां से बस (बीआर 07 पीए 2521) लहेरियासराय जा रही थी.
इसी बीच शंकर रोहर मंदिर के निकट एक बाइक को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से जख्मी डेढ़ दर्जन यात्रियों को डीएमसीएच भेजा गया. वहीं 20 घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया.
पटनियां के मीता राम व विकन दास, शिवनगर की ज्योति कुमारी व मुन्नी कुमारी, साहो पड़री की सुजाता कुमारी, नेहा कुमारी, लूटनी देवी, मिट्ठू देवी एवं केदार यादव, हावीडीह के भोला ठाकुर का इलाज पीएचसी में किया गया. शिवाजीनगर थाने के लालपुर निवासी सुधीर कुमार, सचिन कुमार व पवन देवी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. सचिन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.