Advertisement
उत्तर बिहार का हार्डकोर नक्सली रामदेव गिरफ्तार
जंदाहा (वैशाली) : थाना क्षेत्र के 13 नंबर पुल के पास से शनिवार की शाम जंदाहा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर माओवादी हार्डकोर सदस्य रामदेव राम को धर दबोचा. पुलिस एक साल से उसकी तलाश कर रही थी. रामदेव राम पर पिछले साल 16 अप्रैल को डीह बुचौली गांव की डीलर […]
जंदाहा (वैशाली) : थाना क्षेत्र के 13 नंबर पुल के पास से शनिवार की शाम जंदाहा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर माओवादी हार्डकोर सदस्य रामदेव राम को धर दबोचा. पुलिस एक साल से उसकी तलाश कर रही थी. रामदेव राम पर पिछले साल 16 अप्रैल को डीह बुचौली गांव की डीलर हेमंती देवी के पति प्रोफेसर बिंदेश्वर राम की हत्या का आरोप है.
बिंदेश्वर राम की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह बाइक से जंदाहा बाजार से एक साथी के साथ अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में चांद सराय गांव के निकट घात लगाये अपराधियों ने रास्ता अवरुद्ध कर बिंदेश्वर राम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद अपराधियों ने शव को कुल्हाड़ी से काट दिया था. इस घटना के बाद से रामदेव राम फरार चल रहा था.
उससे पूर्व रामदेव राम ने 2006 में जंदाहा थाना एवं बाजार स्थित केनरा बैंक पर लगभग डेढ़ सौ अपराधियों के साथ हमला किया था लेकिन पुलिस की सक्रियता एवं आम लोगों के सहयोग से वह अपने मिशन में सफल नहीं हो सका था.
विवश होकर उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था. रामदेव राम उत्तर बिहार का नक्सली का हार्डकोर सदस्य है. उसका बेटा भी ग्रुप में सक्रिय रहा है, जो फिलहाल जेल में बंद है. उसकी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के दर्जनों आपराधिक मामलों में संलिप्तता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement