Advertisement
मुंगेर : पिस्टल बॉडी लेकर आ रहे चार तस्कर धराये
मुंगेर : पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पिस्टल बॉडी लेकर मुंगेर आ रहे चार हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से पॉकेट में बंद 80 पिस्टल बॉडी जब्त की गयी. इस मामले में मुख्य सरगना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज वाड़ा निवासी मो इरफान सहित चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया […]
मुंगेर : पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पिस्टल बॉडी लेकर मुंगेर आ रहे चार हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से पॉकेट में बंद 80 पिस्टल बॉडी जब्त की गयी. इस मामले में मुख्य सरगना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज वाड़ा निवासी मो इरफान सहित चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि हथियार तस्करी एवं निर्माण से जुड़े कारीगर व तस्करों का नंबर साइबर सेल द्वारा सर्विलांस पर रखा गया था, जिसके माध्यम से पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेल मार्ग से मुंगेर के कुछ हथियार तस्कर पिस्टल लेकर लखीसराय उतरे हैं. पुलिस ने इसी सूचना पर हेरूदियारा के समीप एक यात्री बस को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान सब्जी के थैले से 80 पिस्टल बॉडी बरामद की गयी.
इनकी हुई गिरफ्तारी : गिरफ्तार तस्करों में कासिम बाजार थाने के हजरतगंज वाड़ा निवासी मो इरफान, इम्तियाज, जमालपुर थाने के सदर बाजार निवासी मुख्तार एवं नयारामनगर थाने के पड़हम निवासी नसीम शामिल हैं.
चार से पांच हजार में बेचता था पिस्टल बॉडी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर पिछले एक-दो साल से हथियार तस्करी से जुड़ा हुआ है. ये लोग कोलकाता से दो से ढाई हजार में पिस्टल बॉडी की खरीद करता है, जिसे सब्जी के आड़ में रेल मार्ग से जमालपुर, किऊल एवं लखीसराय लेकर आता है.
इ सके बाद यात्री वाहनों से सब्जी विक्रेता बन कर पिस्टल बॉडी को लेकर मुंगेर आता है और उसे चार से पांच हजार में हथियार निर्माताओं के पास बेच देता है. इस पिस्टल बॉडी को दियारा क्षेत्र में फिनिसिंग टच देकर पुन: बाजार में बेच दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement