समस्तीपुर : चिमनी के गड्ढे में डूबने से तीन की मौत
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के कोल्हुआरा गांव में रविवार को चिमनी के गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने अवैध खनन करनेवालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर घेर लिया. घंटे भर […]
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के कोल्हुआरा गांव में रविवार को चिमनी के गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला गया.
मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने अवैध खनन करनेवालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर घेर लिया. घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों में गांव के दिनेश पासवान के पुत्र अमित पासवान (8), प्रेम पासवान के पुत्र राकेश पासवान (8) व शंभू पासवान की पुत्री मुस्कान कुमारी (10) शामिल हैं. सभी बच्चे रविवार की दोपहर बकरी चराने के लिए गांव के चौर में स्थित चिमनी ढाब की ओर गये थे.
कयास लगाया जा रहा है कि तीखी धूप के कारण बच्चे स्नान करने के लिए जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में उतर गये. इसी क्रम में किसी बच्चे का पांव फिसल गया हो, जिससे वह गहरे पानी में चले गये. माना जा रहा है कि उसको डूबता देख बचाने के लिए दोनों बच्चे भी गहराई में चले गये, जिससे तीनों डूब गये.