घर से बुलाकर धारदार हथियार से हत्या
नवादा : बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत बडैल गांव में एक किशोर को एक व्यक्ति ने कल शाम धोखे से बुलाकार धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या दी है. अकबरपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक किशोर का नाम शेरु :15: है और उसकी मां रुबी देवी ने अपने […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत बडैल गांव में एक किशोर को एक व्यक्ति ने कल शाम धोखे से बुलाकार धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या दी है.
अकबरपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक किशोर का नाम शेरु :15: है और उसकी मां रुबी देवी ने अपने बेटे की हत्या के मामले में रामू माली सहित पांच लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने रामू माली को गिरफ्तार कर लिया है. आश्चर्य की बात है कि रामू माली ने ही शेरु का शव एक खेत में पडे होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक किशोर के परिजन का कहना है कि गढपर मुहल्ला निवासी रामू माली ने कल शाम फोन कर शेरु को अपने पास बुलाया और उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस रामू माली से पूछताछ कर रही है. शेरु की हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है.