पटना: आरक्षण टिकट में बदलाव कराने आये यात्रियों ने मंगलवार को पटना जंकशन पर एरिया अफसर के नहीं मिलने पर हंगामा किया. पता चला कि एक हफ्ते से एरिया अफसर दानापुर कंट्रोल रूम में सेवा दे रहे हैं और अगले दिन भी मिलने की संभावना नहीं, तो यात्री भड़क उठे. दो-तीन दिनों से काम नहीं हो पाने से वापस लौट रहे यात्रियों ने मंगलवार को हंगामा मचा दिया.
वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के सरोज सिन्हा दिन करीब 11 बजे जंकशन पहुंचे हुए थे. उनकी जगह पर उनके पुत्र कुमुद रंजन को यात्र करने के लिए एरिया अफसर से आदेश कराना था. पहले वह एरिया अफसर के कक्ष में पहुंचे, तो वहां ताला बंद था.
फिर वह स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में गये, जहां पता चला कि एरिया अफसर दानापुर में हैं. इस पर उनके साथ आये अन्य लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि तीन दिनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है. इस बीच आर्मी पर्सनल के विकास कुमार भी तीनसुकिया एक्सप्रेस में 24 मई को एसी द्वितीय श्रेणी में नो रूम के कारण एमसीओ कोटे में आरक्षण आदेश कराने आये थे. एरिया अफसर के नहीं होने के कारण उनका भी काम नहीं हो सका. उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजा गया.आरक्षित टिकट पर ब्लड रिलेशन के आधार पर यात्री का बदलाव किये जाने का प्रावधान है. इसके लिए राजपत्रित अधिकारी के आदेश की जरूरत होती है.
टिकट में बदलाव के प्रावधान
ग्रुप आरक्षण में एसी क्लास में यात्रियों की संख्या 6 से अधिक होने और स्लीपर क्लास में यात्रियों की संख्या 24 से ज्यादा होने पर टिकट आरक्षण के लिए राजपत्रित अधिकारी के आदेश की जरूरत होती है.
गाड़ी में नो रूम होने पर आर्मी मैन को एमसीओ कोटे के तहत टिकट आरक्षण के लिए राजपत्रित अधिकारी के आदेश की जरूरत होती है.