मां ने जमीन नहीं बेची तो बेटे ने मारी गोली
मोकामा: कन्हाईपुर गांव में संपत्ति की लालच में बेटे ने अपनी मां को गोली मार कर जख्मी कर दिया. मां का कसूर बस इतना था कि सड़क किनारे की महंगी जमीन को वह नहीं बेच रही थी. घायल अवस्था में मोकामा पुलिस उक्त महिला को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के बाद उसे […]
मोकामा: कन्हाईपुर गांव में संपत्ति की लालच में बेटे ने अपनी मां को गोली मार कर जख्मी कर दिया. मां का कसूर बस इतना था कि सड़क किनारे की महंगी जमीन को वह नहीं बेच रही थी. घायल अवस्था में मोकामा पुलिस उक्त महिला को रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मोकामा थाना के प्रभारी थानेदार लक्ष्मण मिश्र ने बताया कि कन्हाईपुर निवासी स्व विजय महतो की पत्नी रीता देवी पर उसका बड़ा बेटा सुबेश महतो 21 कट्ठा जमीन बेचने का दबाव बना रहा था. वह जमीन नहीं बेचना चाहती थी. इसी बात को लेकर सुबेश का अपनी मां से कई बार झगड़ा हो गया था. सोमवार की रात को ससुराल पक्ष के लोगों के साथ वह घर आया और पुन: जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा.
तीन बेटियों और एक बेटे के भरण-पोषण करने का हवाला देकर मां ने जमीन बेचने से मना किया , तो उसने मां पर गोलियां चला दीं. पुलिस की माने , तो महिला को तीन गोलियां लगी है. मां को गोली मारने के बाद वह अपने छोटे भाई तुलसी महतो को जबरदस्ती अपने साथ लेता चला गया. रात भर तुलसी अपने भाई तथा भाभी और ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना का शिकार होता रहा. पुलिस को घटना की जानकारी मिली ,तो उसके घर पहुंची. रेफरल अस्पताल में घायल महिला का बयान पुलिस ने लिया. महिला रीता देवी ने पुलिस को दिये बयान में बेटे सुबेश महतो, सुबेश के ससुर सतीश महतो, शंभु महतो, बीरबल महतो, पंजाबी महतो सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रीता देवी के घायल छोटे बेटे तुलसी महतो के शरीर पर भी पिटाई के गंभीर निशान हैं. पुलिस ने आरोपितों के घरों पर भी छापेमारी की, पर सभी फरार थे. घायल महिला की हालत खतरे से बाहर है.