पटना : पप्पू यादव के नाम से जाने जाने वाले बिहार के राजेश रंजन और उनकी पत्नी रंजीत रंजन देश के एकमात्र ऐसे दंपती हैं जिन्होंने 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में जीत दर्ज की है. पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने 2004 के आम चुनावों में भी यह सफलता हासिल की थी और वे उस समय भी लोकसभा में प्रवेश करने वाले एकमात्र दंपती थे.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर इस बार माधेपुरा लोकसभा सीट पर यादव ने जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को 56,000 मतों और रंजीत ने सुपौल सीट पर अपने जद(यू) प्रतिद्वंद्वी को 60,000 मतों से हराया था. रंजीत ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडा था.
जब यादव से यह पूछा गया कि वह और उनकी पत्नी अलग अलग दलों से संबंध रखते हैं तो ऐसे में वे दोनों आपस में तालमेल कैसे बिठा पाएंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, हमारी विचारधाराएं या रास्ते अलग हो सकते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है.