पटना : महिला पर डोरे डाल रहे डीएसपी का ऑडियो वायरल

पीड़िता ने बातचीत की रिकॉर्ड पटना : पटना जिले के एक डीएसपी स्तर के अधिकारी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उक्त डीएसपी एक पीड़िता से गंदी बातें कर रहा है. डीएसपी हंस-हंस कर पीड़िता से बातचीत कर रहा है. उसे तमाम तरह के ऑफर दे रहा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 5:32 AM

पीड़िता ने बातचीत की रिकॉर्ड

पटना : पटना जिले के एक डीएसपी स्तर के अधिकारी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उक्त डीएसपी एक पीड़िता से गंदी बातें कर रहा है. डीएसपी हंस-हंस कर पीड़िता से बातचीत कर रहा है. उसे तमाम तरह के ऑफर दे रहा है. इसके साथ ही घर भी छोड़ने की जानकारी दे रहा है. उक्त ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारी के पास भी पहुंच गया है. आवाज से तो उक्त डीएसपी की पहचान स्पष्ट है, लेकिन आवाज उक्त डीएसपी की है या नहीं? यह ऑडियो क्लिप की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. इसके साथ ही पीड़िता उसकी बातों में हामी भर रही है. इसी दौरान वह आपस में हो रही बातचीत को रिकॉर्ड भी कर रही है. उसी पीड़िता ने रिकॉर्ड करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्लिप में यह बात स्पष्ट हो रही है कि पीड़िता अपनी समस्या को लेकर डीएसपी के पास गयी थी. फिर बातचीत के बाद डीएसपी अश्लील बातें कर रहा है. यह ऑडियो क्लिप कुछ मीडिया कर्मियों के भी पास पहुंचा. उन लोगों ने उक्त ऑडियो को पुलिस मुख्यालय के कई वरीय पुलिस अधिकारियों के पास भेज दिया. डीएसपी की पीड़िता के साथ हुई अश्लील बात एसएसपी कार्यालय से लेकर पुलिस मुख्यालय में चर्चा का विषय बनी रही.

Next Article

Exit mobile version