बिहार जदयू प्रमुख ने नीतीश के राज्यसभा जाने की रिपोर्ट को खारिज किया

पटना: भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने में बडी भूमिका निभाने के लिए नीतीश कुमार के राज्यसभा सदस्य के रुप में दिल्ली में रहने की रिपोटरें के बीच बिहार जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने ऐसी संभावना को खारिज करते हुए इन खबरों को ‘‘काल्पनिक’’ बताया. सिंह ने मीडिया के एक तबके से कहा, ‘‘वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2014 5:23 PM

पटना: भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने में बडी भूमिका निभाने के लिए नीतीश कुमार के राज्यसभा सदस्य के रुप में दिल्ली में रहने की रिपोटरें के बीच बिहार जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने ऐसी संभावना को खारिज करते हुए इन खबरों को ‘‘काल्पनिक’’ बताया.

सिंह ने मीडिया के एक तबके से कहा, ‘‘वह राज्यसभा क्यों जाएंगे?..उन्होंने खुद ही 2015 के विधानसभा चुनाव में जनादेश लेने के लिए जनता के बीच जाने का जिम्मा लिया है.’’ कुमार के राज्यसभा जाने की संभावना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी खबरों में न तो कोई तथ्य है और न ही इसके पीछे कोई वजन है.’’ लोकसभा चुनावों में जदयू की करारी हार के बाद कुमार ने मुख्यमंत्री का पद छोड दिया था. सिंह ने कहा कि राज्य भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से 7, सकरुलर रोड पर एक नया बंगला आवंटित किया है.

राज्यसभा के तीन सदस्यों के लोकसभा चुनावों में विजयी होने के बाद खाली हुए स्थानों के मद्देनजर कुमार के राज्यसभा जाने की चर्चा थी. लोकसभा चुनावों में विजयी होने वाले तीन सदस्यों में लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, भाजपा के राजीव प्रताप रुडी और रामकृपाल यादव शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version