बिहार में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत
नवादा: बिहार के नवादा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आज हुराही मोड के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पीडितों की पहचान मोहम्मद अब्दुल अंसारी (30) और मोहम्मद नसीम अंसारी (35) के रुप […]
नवादा: बिहार के नवादा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आज हुराही मोड के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि पीडितों की पहचान मोहम्मद अब्दुल अंसारी (30) और मोहम्मद नसीम अंसारी (35) के रुप में हुयी है. अकबरपुर के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि कार में सवार सभी लोग एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तर प्रदेश में राय बरेली से रांची लौट रहे थे. रास्ते में उनकी कार का एक पहिया बाहर निकल गया और कार खाई में जा गिरी. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.