झांसा देकर खाते से निकाले 87000 रुपये
एटीएम से पैसे निकालने के नाम पर युवक से मांगी थी मदद मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोगा गांव निवासी राम नारायण शर्मा को कुछ बदमाशों द्वारा एटीएम बूथ के अंदर झांसा देकर उनके खाते से 87 हजार सात सौ रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया. राम नारायण शर्मा रांची में रहकर […]
एटीएम से पैसे निकालने के नाम पर युवक से मांगी थी मदद
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोगा गांव निवासी राम नारायण शर्मा को कुछ बदमाशों द्वारा एटीएम बूथ के अंदर झांसा देकर उनके खाते से 87 हजार सात सौ रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया. राम नारायण शर्मा रांची में रहकर कपड़े का कारोबार करते हैं. वह अपने पैतृक गांव घर बनाने के लिए आये हुए ऐ. घटना पिछले नौ जून की बतायी जा रही है. राम नारायण ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक के नीचे रहे एटीएम के पास से पैसे निकालने पहुंचेे. लेकिन, इस बूथ के अंदर पैसा नहीं रहने के कारण वह बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मानपुर के पास के एटीएम बूथ पहुंचे. पैसे निकालने के दौरान राम नारायण ने पास रहे युवक से मदद मांगी.
युवक ने मदद करते हुए तीस हजार रुपये निकासी कर दे दियेेेे व एटीएम कार्ड लेकर चला गया. राम नारायण भी पैसे गिनने में लगे रहे और वह कार्ड लेना भी भूल गये. बाद में जब उन्हें पैसे निकालने की आवश्यकता पड़ी तो देखा की कार्ड नहीं है व खाते में पैसे भी नहीं है. उन्होंने शनिवार को मुफस्सिल थाने पहुंच कर मदद की गुहार लगायी.