युवती से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
खगौल : थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी महिला के घर में घुस कर मारपीट करने का विरोध करने पर दरिंदों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की. घटना के बाद उन दरिंदों के डर से पीड़ित महिला अपनी 20 वर्षीया बेटी के साथ घर छोड़ किसी करीबी रिश्तेदार के […]
खगौल : थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी महिला के घर में घुस कर मारपीट करने का विरोध करने पर दरिंदों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की. घटना के बाद उन दरिंदों के डर से पीड़ित महिला अपनी 20 वर्षीया बेटी के साथ घर छोड़ किसी करीबी रिश्तेदार के घर चली गयी, लेकिन पीड़ित युवती ने हिम्मत दिखाते हुए एसएसपी के पास जाकर सारी घटना की जानकारी दी. एसएसपी के निर्देश पर खगौल पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की रात पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
इनमें गाड़ीखाना निवासी निर्मल कुमार का पुत्र निरंजन कुमार व लखनी बिगहा निवासी पारस सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार हैं, जबकि एक अन्य आरोपित फरार है. घटना 12 जून की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित के पिता निर्मल कुमार सूद पर रुपये देने का कारोबार करते हैं. उससे महिला ने व्यवसाय करने के लिए रुपये लिये थे. उधार दिये रुपये की वसूली के लिए महिला के घर गया था, पर महिला द्वारा पैसे देने में असमर्थता जतायी, तो उसे धमकाते हुए मारपीट करने लगा. विरोध किये जाने पर आरोपितों ने महिला की बेटी के साथ घटना को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में निरंजन कुमार ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.