सोनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम भाभी व भतीजा को लेकर हाजीपुर आ रहा था कुंदन लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली सोनपुर : शनिवार को सरेराह लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कुंदन कुमार सिंह(18) सोनपुर […]
एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
भाभी व भतीजा को लेकर हाजीपुर आ रहा था कुंदन
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली
सोनपुर : शनिवार को सरेराह लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कुंदन कुमार सिंह(18) सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र था. यह घटना तब हुई जब वह अपने घर से भाभी व भतीजे को लेकर बाइक से हाजीपुर जा रहा था. घटना थाना क्षेत्र के निचली सड़क पर कब्रिस्तान के पास हुयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. बाद में अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर जांच- पड़ताल शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार सिंह अपने भाभी व भतीजा के साथ बाइक से हाजीपुर जा रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूट की नीयत से उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया. अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दिया.
लूटपाट का विरोध करने पर एक अपराधी ने कुन्दन को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास से गुजरने वाले लोग वहां जुट गये. लोगों को जुटते देख तीनो अपराधी वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल कुंदन को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर पहुंचाया . प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल घायल कुंदन को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.कुंदन की मौत की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया.
जैतिया गांव में मातम पसर गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा गया. लोगों का आरोप है कि पुलिस कि निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना के संबंध में फिलवक्त कुछ नहीं कहा जा सकता है. घटना को लेकर पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दिया गया है. अपराधियों को धर दबोचने के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
पंकज कुमार शर्मा, डीएसपी, सोनपुर