बिहार भाजपा को मिलेगी ताकत
जेपी नड्डा के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर उत्साहित हैं पार्टी नेता पटना : राजनाथ सिंह यदि नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए, तो जगत प्रकाश नड्डा का भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावना से बिहार भाजपा के नेता खासे उत्साहित हैं. जेपी नड्डा ने राजनीतिक […]
जेपी नड्डा के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर उत्साहित हैं पार्टी नेता
पटना : राजनाथ सिंह यदि नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए, तो जगत प्रकाश नड्डा का भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावना से बिहार भाजपा के नेता खासे उत्साहित हैं. जेपी नड्डा ने राजनीतिक कैरियर पटना से ही शुरू किया था. छात्र आंदोलन के वक्त वे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी थे. 1978 से 79 तक वे पटना विश्वविद्यालय विद्यार्थी परिषद के मंत्री थे.
बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता भी तब विद्यार्थी परिषद में थे. भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी तब विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री, जबकि पूर्व विधान पार्षद डा. राजेंद्र गुप्ता संगठन मंत्री. सांसद अश्विनी चौबे तब छात्र संघ के अध्यक्ष थे. सिर्फ विद्यार्थी परिषद में ही नहीं, बल्कि 2010 के विधान सभा चुनाव में भी बिहार में जेपी नड्डा का बिहार में जादू चला था. 2010 के विधान सभा चुनाव में वे चंपारण और शाहाबाद के प्रभारी बने थे.
शाहाबाद और चंपारण में तब भाजपा के 95 प्रतिशत उम्मीदवारों को विजय-श्री मिली थी. 1991 में भाजपा युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी उनका बिहार दौरा भाजयुमो के नेता-कार्यकर्ताओं को आज भी याद है. जेपी नड्डा का बिहार से सरोकार जन्म से रहा है. 1960 में उनका जन्म पटना में हुआ था. स्कूली शिक्षा भी पटना के संत जेवियर्स स्कूल व कॉलेज शिक्षा पटना कॉलेज में हुई. उनके पिता-श्री प्रो. एसएल नड्डा पटना विश्वविद्यालय कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं. जेपी नड्डा यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, तो बिहार भाजपा को नयी ऊर्जा मिलेगी.