अररिया में दो बच्चों ने मिल कर एक बच्चे की गला रेत कर हत्या की
कुर्साकांटा (अररिया) : सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी गांव में शनिवार को दो बच्चों ने मिल कर जूट के खेत में गांव के ही एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक मो मजरुल हक का पुत्र मो आसिफ (10) था. हत्या कर भाग रहे दोनों बच्चों में से एक मो जाकिर (11) पिता मो फजलूर रहमान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना पर कुर्साकांटा व सोनामनी गोदाम थाना पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लिया और जाकिर को गिरफ्तार कर साथ ले गयी. पूछताछ में जाकिर ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि पिता व फूफा के कहने पर मो आसिफ की खेत घूमने के लिए बुलाया था. वहां बाबुल ने चाकू से गला काट दिया.