‘अश्लील’ गाना अलबम मामले में बिहार के मंत्री को जमानत मिली
आरा : बिहार के भोजपुर जिले की एक अदालत से ‘अश्लील’ गानाअलबम मामले में बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विनय बिहारी को आज जमानत मिल गयी.अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी किशोरी लाल ने विनय बिहारी द्वारा इस मामले में आज पांच-पांच हजार रुपये के दो मुचलके भरने पर जमानत दे दी. बिहार की […]
आरा : बिहार के भोजपुर जिले की एक अदालत से ‘अश्लील’ गानाअलबम मामले में बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विनय बिहारी को आज जमानत मिल गयी.अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी किशोरी लाल ने विनय बिहारी द्वारा इस मामले में आज पांच-पांच हजार रुपये के दो मुचलके भरने पर जमानत दे दी. बिहार की नव गठित जीतन राम मांझी सरकार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री बनाए गए विनय बिहारी सहित कुल 13 लोगों पर करीब एक दशक पूर्व अश्लील दृश्य वाला एक गाना फिल्माए जाने का आरोप था.
विनय और अन्य लोगों के खिलाफ यह मामला एक गैर सरकारी सांस्कृतिक संगठन भोजपुरिया सेना के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर कराया था.इस मामले में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी किशोरी लाल ने गत जनवरी महीने में विनय सहित सभी आरोपियों की कुर्की जब्ती के आदेश दिए थे. विनय ने इन आरोपों को गलत बताते हुये कहा कि 10-12 साल पूर्व उनके साथ करीब एक दर्जन भोजपुरी भाषा में म्यूजिक अल्बम बनाने वाले गायकों और संगीतकार के खिलाफ दर्ज कराया गया था और म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज द्वारा यह मामला लडा जा रहा है.