पटना: केंद्र में सरकार बनने से उत्साहित भाजपा ने विधानसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को पार्टी मुख्यालय में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में 29 मई से 28 जून तक के कार्यक्रम तय किये गये. बैठक में विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव भी फतह करेंगे. लोकसभा चुनाव में कहां-कहां हम मजबूत रहे और कहां-कहां कमजोर, इसकी समीक्षा होगी.
जहां कमजोर पड़े वहां संगठन को मजबूत बनाने का अभियान शुरू किया जायेगा. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर बड़ी संख्या में पार्टी से लोग जुड़े हैं. उन्हें आगे भी पार्टी से जोड़े रखा जाये, यह एक-एक कार्यकर्ता का प्रयास होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता के लिए उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई दी. बैठक को संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने भी संबोधित किया.
उपचुनाव पर फोकस
10 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में इसके लिए तैयार रहने को कहा गया. पार्टी ने उन 10 विधानसभा क्षेत्रों के जिला अध्यक्षों की 31 मई को विशेष बैठक बुलायी है. उन्हें क्षेत्र की विस्तृत जानकारी, चुनावी स्थिति और पार्टी कार्यकर्ताओं का विवरण लाने को कहा गया है.
अगले माह बोधगया में विधायकों का सम्मेलन
तय किया गया कि 29 मई को 21 और 30 मई को 19 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों की बैठक होगी. दो से छह जून तक सभी जिलों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों की बैठक होगी. छह से 10 जून तक सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक होगी. पार्टी ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में धन्यवाद सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया है. इसकी तिथि शीघ्र तय की जायेगी. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 27-28 जून को बोधगया में पार्टी विधायकों का दो दिवसीय सम्मेलन भी होगा. पटना में 18-19 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. गंठबंधन टूटने के एक वर्ष पूरा होने पर 16 जून को जिला, प्रखंड, अनुमंडल और मंडल स्तर पर सभाएं भी होंगी.