Loading election data...

मोतिहारी : गर्भवती को पीटा, गर्भ में पल रहे बच्चे की गयी जान

मोतिहारी : केस उठाने पर सहमत न होने पर दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की मौत हो गयी. स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर महिला रेखा देवी पति महावीर प्रसाद के साथ मृत बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसपी उपेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 5:43 AM
मोतिहारी : केस उठाने पर सहमत न होने पर दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की मौत हो गयी.
स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर महिला रेखा देवी पति महावीर प्रसाद के साथ मृत बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मधुबन थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराने व दबंगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. घटना मधुबन थाना के सवंगिया गांव में बुधवार को हुई. एसपी को दिये बयान में रेखा देवी ने बताया है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी.
इसी बीच गांव के गोपाल भगत, रविंद्र प्रसाद, राजकिशोर, अशोक, लालबाबू व उमाशंकर आये और हमारे पट्टीदार विरेंद्र, विंदा व किशुन भगत को खोजने लगे. मेरे द्वारा मजदूरी करने की बात कहने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिससे गर्भ में पल रहे करीब सात माह के बच्चे का गर्भपात हो गया. छुड़ाने आयी गोतनी को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
पूर्व में भी की थी पिटाई
घटना के पूर्व चार जुलाई को गोतनी फुलकुमारी व रिंकू देवी व भतीजी अंजु बकरी चराने जा रही थीं. इस दौरान अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की. मधुबन थाना गयी तो वहां से भी गाली देकर भगा दिया गया. रात में घर आकर घर का समान पुलिस ने तहस-नहस कर दिया.
मारपीट का दर्ज है मुकदमा
आरोपियों पर मधुबन थाने में पूर्व में मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं. एक कांड संख्या 125/17 व दूसरा 142/17 दर्ज है. इन्ही मामले को उठाने के लिए दबंगों की ओर से बार-बार दबाव बनाया जाता था और आग लगाने की धमकी दी जाती थी. केस न उठाने के कारण ही रेखा के साथ मारपीट व गर्भपात की घटना घटी.

Next Article

Exit mobile version