नीतीश बिहार विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष नियुक्त
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा आज इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गयी. इस संबंध में सदन के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार की इस पद पर नियुक्ति उनके राजनीतिक कद, वरिष्ठता और लंबे […]
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा आज इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गयी. इस संबंध में सदन के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार की इस पद पर नियुक्ति उनके राजनीतिक कद, वरिष्ठता और लंबे अनुभव को ध्यान में रखकर की गयी है. बिहार विधान परिषद में भाजपा के पूर्व सदस्य बिरकेश्वर प्रसाद सिंह के निधन के बाद से यह पद रिक्त था.
वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करना उपयुक्त समझा था और उसके बाद से अबतक उसी सदन के सदस्य हैं.लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश को पहला कोई बडा दायित्व सौंपा गया है. बिहार विधान परिषद की याचिका समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद कार्य संपादन के लिए नीतीश के पास अब सदन का एक कमरा और कुछ कर्मचारी उपलब्ध होंगे.