समझौते के बाद तोड़ा अनशन
औरंगाबाद (नगर) : आठ सूत्री मांगों को लेकर श्री सीमेंट फैक्टरी के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन पर बैठे ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ लुलू सिंह का अनशन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बुधवार की मध्य रात्रि में समाप्त करवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सीमेंट फैक्टरी पहुंचे और अनशन पर […]
औरंगाबाद (नगर) : आठ सूत्री मांगों को लेकर श्री सीमेंट फैक्टरी के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन पर बैठे ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ लुलू सिंह का अनशन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बुधवार की मध्य रात्रि में समाप्त करवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सीमेंट फैक्टरी पहुंचे और अनशन पर बैठे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष से वार्ता की.
इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े, उसके लिए हमलोग तैयार हैं. जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कंपनी के अधिकारी दीपक माथुर व पीके जोशी को अनशन स्थल पर बुलाया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी ने समझौता कराया. तब उपाध्यक्ष को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जूस पिला कर अनशन तुड़वाया.
इस मौके पर रवि सिंह, कुंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह उर्फ टिंकू, शैलेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, बबलू सिंह, सुनील सिंह, सोनू सिंह, विनय सिंह, इसरायल अंसारी व अशोक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बताते चलें कि 27 मई की सुबह से ही ट्रक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने फैक्टरी से अपनी मुख्य मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे.