एटीएम का पिन पूछ खाते से उड़ाये 60 हजार रुपये
दानापुर : एटीएम का पिन कोड पूछकर साइबर ठगों ने शाहपुर के मिस्त्री सुदर्शन राय के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए. इस संबंध में सुदर्शन ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी व मिस्त्री सुदर्शन राय ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर […]
दानापुर : एटीएम का पिन कोड पूछकर साइबर ठगों ने शाहपुर के मिस्त्री सुदर्शन राय के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए. इस संबंध में सुदर्शन ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी व मिस्त्री सुदर्शन राय ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर रविवार की सुबह में करीब आठ बजे फोन आया.
फोन करने वाले खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि उसका एटीएम ब्लॉक हो गया है. दुबारा से एटीएम को चालू करने के लिए एटीएम का पिन कोड नंबर पूछा जो सुदर्शन ने बता दिया. उसके बाद ही थोड़ी देर बाद सुदर्शन के मोबाइल फोन पर उनके खाते से 60 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी करने का मैसेज आया.
मैसेज देखकर सुदर्शन को ठगी का अहसास हुआ तो सोमवार को बैंक पहुंच बैंक अधिकारी को जानकारी दी. इसके बाद सुदर्शन ने थाने पहुंचकर 60 हजार रुपये की ठगी की जानकारी शाहपुर पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि ठगी के कई मामले आ चुके हैं. अशिक्षित लोग ठगों की बातों पर विश्वास करके उन्हें अपने एटीएम के पिन कोड व नंबर बता देते है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.