फुलवारीशरीफ : दो बाइकों पर सवार हथियार बंद पांच लुटेरों ने रविवार की देर रात गोपालपुर थाने के इलाहीबागी में स्थित जय मां संतोषी सर्विस सेंटर के कर्मियों से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर कैशियर को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया. सभी लुटेरे वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गये.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तहकीकात करने में जुट गयी. रविवार की देर रात ग्याह बजे के आसपास दो मोटरसाइकिल पर पांच लुटेरे आये. दो लुटेरे बाइक में तेल भराने के नाम पर नोजल मैन जय प्रकाश सिंह, श्रवन कुमार और उमेश पासवान को हथियार के बल पर कब्जे करके प्रबंधक रूम में ले गये और बाहर से रूम को बंद दिया. लुटेरों ने नोजल मैन को धमकी देते हुए कहा कि अगर हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. दोनों लुटेरे कैश काउंटर पर पहुंच गये.
कैश काउंटर से रुपये को लूटना चाहा तो कैशियर राम कुमार सिंह ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया. खून से लथपथ वह नीचे गिर गया. लुटेरे काउंटर पर रखे 75 हजार रुपये लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इसी बीच जय मां संतोषी सर्विस सेंटर के कर्मियों के ऊपर टैंकरचालक ने हल्ला मचाना शुरू किया और प्रबंधक रूम में बंद नोजल मैन को ताला तोड़ कर बाहर निकला.
घायल कैशियर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. पेट्रोल पंप मालिक गोरख प्रसाद के बेटे पीयूष कुमार ने 70 से 75 हजार रुपये लूटने की बात बतायी है. उधर, कर्मियों ने बताया कि लुटेरों की उम्र बीस से पच्चीस वर्ष के बीच थी. तीन लूटेरों ने हेलमेट और दो ने गमछा को मुंह से छिपा रखा था. एक बाइक पर सवार दो लुटेरे तेल भराने आये थे और दूसरी बाइक को बीस से पच्चीस मीटर दूरी पर खड़ी कर दिया था. मालूम हो कि कई साल पहले जय मां संतोषी सर्विस सेंटर खुलने के तुरंत बाद ही बदमाशों ने रंगदारी के लिए गोली बारी की थी.