हत्या के विरोध में जाम

आक्राेश. प्रतिशोध में की गयी थी युवक की हत्या मोकामा : मोकामा बाईपास पर सोमवार की देर रात मिले शव की पहचान काली स्थान, औंटा निवासी कुंदन कुमार (25 वर्ष) पिता बहादुर महतो के रूप में हुई. वह हाल ही में वाहन लूट के मामले में जेल से छूटा था. बताया जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 4:21 AM

आक्राेश. प्रतिशोध में की गयी थी युवक की हत्या

मोकामा : मोकामा बाईपास पर सोमवार की देर रात मिले शव की पहचान काली स्थान, औंटा निवासी कुंदन कुमार (25 वर्ष) पिता बहादुर महतो के रूप में हुई. वह हाल ही में वाहन लूट के मामले में जेल से छूटा था. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या प्रतिशोध में कर दी गयी. मोकामा थाने के कोलसाइडिंग में ही तकरीबन पांच माह पहले इलेक्ट्राॅनिक सामान लदा पिकअप वैन लूट लिया गया था. इसका विरोध करने पर पिकअप वैन चालक अवधेश यादव (मोकामा के कन्हायपुर निवासी) को गोली मार दी गयी थी. वहीं, गंभीर अवस्था में उसे टाल इलाके में फेंक दिया गया था. वारदात को कुुंदन व उसके साथियों ने अंजाम दिया था.
बाद में पुलिस ने मामले का खुलासा कर वाहन लुटेरे कुंदन को धर दबोचा था. आरोप है कि पिकअप चालक अवधेश ने स्वस्थ होने के बाद कुंदन की हत्या कर दी. थानाप्रभारी ने बताया कि पिकअप चालक अवधेश व तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इधर, मंगलवार को उसकी हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बाईपास एनएच- 31 पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version