पत्रकार समेत दो के घरों में चोरी
पटना : चोरों ने एक ही रात करबिगहिया मुहल्ले के दो घरों में हाथ साफ किया है. छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने पर्स, मोबाइल फोन, टैब, ब्रांडेड कपड़े, एटीएम कार्ड समेत करीब एक लाख रुपये के सामानों की चोरी की है. चोरी के बाद एक एटीएम कार्ड से 25 हजार रुपये की […]
पटना : चोरों ने एक ही रात करबिगहिया मुहल्ले के दो घरों में हाथ साफ किया है. छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने पर्स, मोबाइल फोन, टैब, ब्रांडेड कपड़े, एटीएम कार्ड समेत करीब एक लाख रुपये के सामानों की चोरी की है. चोरी के बाद एक एटीएम कार्ड से 25 हजार रुपये की निकासी भी की गयी है. सुबह में कंकड़बाग पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. छानबीन चल रही है. चोरों ने पत्रकार सुमित कुमार के घर में भी चोरी की है.
छत के रास्ते घुसे चोर : रात के करीब ढाई बजे करबिगहिया गली नंबर तीन में सुमित कुमार के घर में छत के रास्ते चोरों ने प्रवेश किया. इस दौरान बेडरूम का दरवाजा खुला था, चोर अंदर घुसे और खूंटी में टंगे पैंट से पर्स निकाल लिया. चोरी के दौरान सुमित के परिवार के लोग नींद से जग गये और शोर मचाने लगे.