विधायक की ससुराल में 10 लाख की चोरी
विधायक के ससुर सपरिवार गये हुए थे छपरा स्थित पैतृक गांव पटना : बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन के उत्तरी पटेल नगर रोड नंबर 4 स्थित ससुराल में चोरी की घटना हुई है. चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और एक-एक कमरे को खंगाल कर 10 लाख रुपये […]
विधायक के ससुर सपरिवार गये हुए थे छपरा स्थित पैतृक गांव
पटना : बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन के उत्तरी पटेल नगर रोड नंबर 4 स्थित ससुराल में चोरी की घटना हुई है. चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और एक-एक कमरे को खंगाल कर 10 लाख रुपये के जेवरात, भगवान की मूर्तियां व नकद की चोरी कर ली. बताया जाता है कि विधायक के ससुर व यूको बैंक से रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर अरुण कुमार श्रीवास्तव सपरिवार अपने पैतृक गांव भेल्दी छपरा गये हुए थे. वे शनिवार को वापस लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर के गेट का ताला टूटा हुअा है. इसके साथ ही कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके अलावा अलमारी भी खुली है.
उन्होंने जांच की तो यह पता चला कि घर में रखे गहने, चांदी के बरतन, भगवान की चांदी की मूर्तियां व नकद गायब हैं. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने हाल में ही अपने बेटे की शादी की थी और लोगों ने लिफाफे में रुपया दिया था. चोरों ने सारे लिफाफों से रुपये निकाल लिये और लिफाफों को कमरे में ही छोड़ कर फरार हो गये. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है,
उससे स्पष्ट है कि चोरों ने काफी आराम से चोरी की है. अरुण कुमार श्रीवास्तव की एक बेटी रांची में बैंक में जनरल मैनेजर है और बेटा बनारस में उच्च पद पर कार्यरत है. इधर, घटना की जानकारी उन्होंने शनिवार को ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस को दी. अरुण कुमार श्रीवास्तव का आरोप है कि उन्होंने पाटलिपुत्र थाने में चोरी की शिकायत कर दी है, किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये के गहने, बरतन व नकद की चोरी हुई है.