पत्नी के मायके जाने के बाद अकेलेपन में नशेड़ी पति ने गर्भवती गाय की ले ली जान
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में खोदावंदपुरके बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत नंदीवन निवासी पवन महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ भीम ने आपसी विवाद में अपने ही गाय को जहर खिलाकर जान ले ली. घटना की सूचना उक्त युवक की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि मेरे पति भीम अक्सर […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में खोदावंदपुरके बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत नंदीवन निवासी पवन महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ भीम ने आपसी विवाद में अपने ही गाय को जहर खिलाकर जान ले ली. घटना की सूचना उक्त युवक की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि मेरे पति भीम अक्सर नशे में आकर मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति ने जमीन बेचने की बात कही. उसी पर जमीन बेचने से मैंने मना कर दिया. उसी से आक्रोशित होकर मुझे बुरी तरह से मारपीट किया. मैं डर से मायके चली गयी. सूना पाकर मेरे नशेड़ी पति भीम ने जहर खिलाकर सात माह के गर्भवती गाय को मार डाला.
घटना की सूचना उक्त युवक की पत्नी सुनीता व उसके ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पशु अस्पताल एवं स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने भी घटनास्थल पर जाकर तहकीकात की. तथा उन्होंने कहा कि गाय को जहर ही खिलाकर मार दिया गया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.