भागलपुर की जनता की वकालत करूंगा : शाहनवाज
भागलपुर : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे. उन्होंने भागलपुर से रिश्ता और प्रगाढ़ करने के बात कही. उन्होंने कहा कि भागलपुर की जनता की वकालत करेंगे जिन्होंने तीन लाख से ज्यादा मत दिये. उन्होंने कहा कि भागलपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा. […]
भागलपुर : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे. उन्होंने भागलपुर से रिश्ता और प्रगाढ़ करने के बात कही.
उन्होंने कहा कि भागलपुर की जनता की वकालत करेंगे जिन्होंने तीन लाख से ज्यादा मत दिये. उन्होंने कहा कि भागलपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा. लोग इस भ्रम में न रहें कि मैं ने भागलपुर छोड़ दिया है. पार्टी संगठन को मजबूत करूंगा. श्री हुसैन रविवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई हार की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. अगर चुनाव में जीत होती तो इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को देता पर हार का जिम्मा मैं खुद लेता हूं.
श्री हुसैन ने कहा कि चुनाव के पूर्व जितनी भी बातें मैं ने कही थी उसे सांसद नहीं रहने पर भी पूरा कराने की कोशिश करता रहूंगा. जिसने मुङो वोट दिया और जिसने नहीं दिया दोनों का आभार व्यक्त करता हूं. इस चुनाव में सबसे कम वोट (एक प्रतिशत) से मैं पराजित हुआ हूं. गलत हैंडबिल और परची बांट कर वोटरों को गुमराह किया गया. इसका मुङो कष्ट है. उन्होंने कहा कि दियारा के पंचायतों में क्या हुआ था सभी जानते हैं. बुलो मंडल सांसद बने हैं उन्हें बधाई देता हूं और उन्हें रचनात्मक सहयोग भी करता रहूंगा. मैं भले ही सांसद नहीं हूं पर केंद्र में भाजपा की सरकार है.
वोटरों का अब मैं वकील हूं. ग्रामीण विकास की सड़कें और प्रधानमंत्री रोजगार योजना की सभी सड़कों का टेंडर मैं ने करा दिया था. कुछ पुल-पुलिया बचा है जिसे मैं पूरा कराऊंगा. एनएच को मुंगेर से मिरजाचौकी तक फोर लेन कराऊंगा. रेलवे और स्मार्ट सिटी का जो एजेंडा बीजेपी का है, वह रहेगा. पटना के बाद भागलपुर की गिनती स्मार्ट सिटी में होगी. भागलपुर विस सीट से अभी तक किसी उम्मीदवार के नाम पर किसी भी फोरम में चर्चा नहीं हुई है. कार्यकर्ता अभी से कौन उम्मीदवार होंगे इस पर कयास न लगाएं. यह चुनाव 50 हजार से अधिक वोट से जीतेंगे.