बिहार: बस पलटने से चार की मौत, 12 घायल
सासाराम : बिहार में रोहतास जिले के नटवार थाना अंतर्गत महरोर गांव के समीप आज सुबह एक यात्री बस के असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में उलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये. नटवार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिह ने बताया कि विक्रमगंज-दिनारा मुख्य […]
सासाराम : बिहार में रोहतास जिले के नटवार थाना अंतर्गत महरोर गांव के समीप आज सुबह एक यात्री बस के असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में उलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये.
नटवार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिह ने बताया कि विक्रमगंज-दिनारा मुख्य मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. घायलों को इलाज के लिए दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस विक्रमगंज से कोचस जा रही थी.