17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रामनवमी शोभायात्रा में श्रीराम की 12 फीट ऊंची प्रतिमा होगी मुख्य आकर्षण, होगा महाभंडारा

शोभायात्रा में भव्य झांकी, श्रीराम जी की 12 फुट की मूर्ति, राधा कृष्ण डांडिया, वानरी सेना आकर्षण का केंद्र होगा. शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम ध्वज लेकर चलेंगे. इस मौके पर न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ महावीर मंदिर आने वाले लगभग 50 हजार राम भक्तों के लिए महाभंडारा का आयोजन करेगा.

रामनवमी के मौके पर रामनवमी शोभायात्रा समिति राजीव नगर, इंद्रपुरी, केशरी नगर और महेश नगर के तत्वावधान में झांकी निकाली जायेगी. समिति के संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा राजीव नगर रोड नंबर 24 शिव शक्ति कॉलोनी मंदिर से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए अटल पथ, इंद्रपुरी रोड नंबर दो से विभिन्न गलियों में भ्रमण करते हुए उदय चौक से निकल कर डाक बंगला चौराहा से होते हुए पटना जंक्शन महावीर मंदिर तक जायेगी.

शोभायात्रा में श्रीराम की 12 फीट ऊंची प्रतिमा होगी मुख्य आकर्षण

शोभायात्रा में भव्य झांकी, श्रीराम जी की 12 फुट की मूर्ति, राधा कृष्ण डांडिया, वानरी सेना आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं, शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम ध्वज लेकर चलेंगे. यात्रा को सफल आयोजन करने में आरसी सिंह, अमोद दत्ता, यशवंत सिन्हा, मुन्ना पटेल, प्रीतम पाण्डेय, अनिल सिन्हा, अमर टुटु, अजय कर्ण, पिंटू श्रीवास्तव, पंकज, सौरभ झा, प्रेम झा, निशांत कुमार, इन्दु देवी, बिंदी देवी लगी हुई हैं.

न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ रामनवमी पर 50 हजार राम भक्तों के लिए तैयार करेगा महाभंडारा

न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ (श्री रामनवमी पूजा समिति) के मौके पर महावीर मंदिर आने वाले लगभग 50 हजार राम भक्तों के लिए महाभंडारा का आयोजन करेगा. महाभंडारा में राम भक्तों को कड़ी-राजमा और चावल के अलावा पूड़ी, सब्जी और बुंदिया प्रसाद के रूप में वितरित किया जायेगा. इस बात की जानकारी रविवार को न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि संघ 40 सालों से रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर आने वाले रामभक्तों के लिए विशाल पंडाल, स्वच्छ पेयजल, लाइट, पंखे और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करता आ रहा है. पंडाल मंदिर से लेकर हार्डिंग पार्क तक बनवाया जा रहा है.

Also Read: रामनवमी पर पटना में दिखेगी सिखों की युद्ध कला गतका, महावीर मंदिर में महिला व पुरुष के लिए होगी अलग लाइन
पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग- अलग बैरिकेडिंग

संघ के सचिव संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग- अलग बैरिकेडिंग होगी. सुमंत सिकंदर ने बताया कि राम भक्तों की सुरक्षा और सहयोग के लिए सात सौ दुकानदार 29 मार्च की रात से 30 मार्च के शाम तक तैनात रहेंगे. इनमें मुस्लिम भाई भी शामिल हैं. मौसम को दिखते हुए शरबत का वितरण काउंटर जगह-जगह पर किया जायेगा. मौके पर बैजनाथ अग्रवाल, कौशल पटवारी, रणवीर जैन, अरुण रस्तोगी, अजय कुमार चौरसिया, राज कुमार, प्रदीप गुप्ता, अंशु जैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें