24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेहरी के सोन कैनाल में तैरता दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग के अधिकारी को चकमा देकर हुआ गायब

बिहार में एक के बाद एक शहर में मगरमच्छ दिखने के बाद वन विभाग परेशान है. मगरमच्छ मिलने की सूचना से लोगों में दहशत है. सोन नदी के सोन कैनाल में मंगलवार को करीब 12 फुट लंबा घड़ियाल दिखाई पड़ा. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने रेस्क्यू शुरू किया है, लेकिन अब तक उसके पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

सासाराम. बिहार में एक के बाद एक शहर में मगरमच्छ दिखने के बाद वन विभाग परेशान है. मगरमच्छ मिलने की सूचना से लोगों में दहशत है. सुल्तानगंज, भागलपुर, पटना और सिवान के बाद अब सासाराम में मगरमच्छ दिखने की सूचना है. सोन नदी के सोन कैनाल में मंगलवार को करीब 12 फुट लंबा घड़ियाल दिखाई पड़ा. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने रेस्क्यू शुरू किया है, लेकिन अब तक उसके पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

मथुरी पुल के पास देखा गया 12 फीट लंबा मगरमच्छ

सोन नहर में मगरमच्छ की उपस्थिति से चिंतित वन विभाग ने आमजनों के लिए सूचना जारी की है. इस संबंध में डीएफओ मनीष वर्मा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सोन कैनाल नहर में मथुरी पुल के पास लगभग 12 फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया. सूचना मिलते ही मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए एक टीम भेजी गयी थी, जिसने मथुरी पुल से अकोढ़ीगोला दोमुहान लख तक लगभग आठ किलोमीटर की दूरी में शाम सात बजे तक रेस्क्यू का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

नहर में न जाने की लोगों से अपील 

उन्होंने बताया कि आखिरी बार उक्त मगरमच्छ को गंगौली गांव के पास सोन कैनाल नहर में देखा गया. उन्होंने लोगों से अपील की कि नहर में नहीं जाएं. नहर के आसपास रहनेवालों को भी वन विभाग ने सचेत किया है. वन विभाग का कहना है कि मगरमच्छ नदी के रास्ते ही नहर में आया है. यह मगरमच्छ संरक्षित श्रेणी का प्राणी है, इसलिए उसे नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास नहीं करेंगे. यदि किसी को यह मगरमच्छ दिखे तो वन विभाग के मोबाइल नंबर 6207262961 पर सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें