एम्स में संक्रमण के 12 नये मामले आये सामने, चार मरीजों की गयी जान
सोमवार को पटना एम्स में दो, एनएमसीएच में एक तथा पीएमसीएच में एक मरीज की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं, पटना एम्स में 12 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गया के 15 वर्षीय अमरजीत कुमार, जबकि सारण के 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गयी है.
फुलवारीशरीफ/पटना सिटी : सोमवार को पटना एम्स में दो, एनएमसीएच में एक तथा पीएमसीएच में एक मरीज की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं, पटना एम्स में 12 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गया के 15 वर्षीय अमरजीत कुमार, जबकि सारण के 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गयी है.
वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 12 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसमें नालंदा, गोपालगंज, पटना, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, दरभंगा व बांका के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में नौ लोगों ने कोरोना को मात दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर, एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित वैशाली के गढ़हनिया करताह निवासी 60 वर्षीय एक महिला की मौत उपचार के दौरान हो गयी.
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला को 20 सितंबर को परिजनों ने भर्ती कराया था. गंभीर स्थिति व हाइपर टेंशन की मरीज होने की स्थिति में उपचार के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीज को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था.
वहीं, पीएमसीएच में 60 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गयी. मरीज का नाम मीना देवी है और वे छपरा की रहने वाली थी. उन्हें पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. इसके साथ ही यहां भर्ती पांच मरीजों ने कोरोना को हराने में भी कामयाबी पायी. इनमें से दो को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
वहीं निगेटिव होने के बाद तीन का ट्रांसफर आगे के इलाज के लिए दूसरे वार्ड में किया गया. इसके साथ ही कोविड वार्ड सोमवार देर शाम तक 36 मरीज भर्ती थे. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को 433 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी. इसमें से 16 पॉजिटिव पाये गये. यहां कुल 199 सैंपलों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी जिसमें से सात पॉजिटिव पाये गये.
posted by ashish jha