26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली की शालिनी स्टेट टॉपर

Advertisement

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 76.05 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. छह सालों में मैट्रिक का यह सबसे अच्छा रिजल्ट है. पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट 2.67 प्रतिशत अधिक है. टॉप-10 में 13 परीक्षार्थियों ने जगह बनायी है, जिनमें दो छात्राएं व […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 76.05 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. छह सालों में मैट्रिक का यह सबसे अच्छा रिजल्ट है. पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट 2.67 प्रतिशत अधिक है.

टॉप-10 में 13 परीक्षार्थियों ने जगह बनायी है, जिनमें दो छात्राएं व 11 छात्र शामिल हैं. लेकिन, पटना जिले का कोई भी परीक्षार्थी टॉप-10 में शामिल नहीं है. वैशाली के भोला राय नवीन जी हाइस्कूल की छात्र शालिनी राय 486 अंक पाकर स्टेट टॉपर बनी है, जबकि दूसरे स्थान पर एचएनके हाइस्कूल, आरा का छात्र मनीष कुमार मिश्र और तीसरे स्थान पर हाइस्कूल, बथनाहा (सीतामढ़ी)का नीतेश कुमार है. वहीं, पटना जिले में एमआरएपी हाइस्कूल, सकसोहरा का छात्र गोलू राज गुप्ता और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लंका कचौरा, संपतचक की छात्र प्रियंका कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है. दोनों को 426 (85.2}) अंक मिले हैं.

समिति परिसर में शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इसके साथ ही समिति की वेबसाइट www.biharboardresults.net पर रिजल्ट को डाल दिया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिन्हा, सचिव आशुतोष कुमार मौजूद थे.

इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 13. 23 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें 10.06 लाख छात्रों को सफलता मिली. 3.15 लाख छात्र असफल हो गये. जहां प्रथम श्रेणी में 17.33 प्रतिशत छात्र सफल रहे, वहीं द्वितीय श्रेणी में 76.05 प्रतिशत सफल रहे, जबकि 16.96 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में शामिल हैं. 512 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है.

जून या जुलाई में कंपार्टमेंटल
परीक्षा समिति जल्द ही कंपार्टमेंटल परीक्षा लेगी. समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी हम शुक्रवार से शुरू कर देंगे. कोशिश करेंगे कि बरसात के पहले ही कंपार्टमेंटल परीक्षा ले ली जाये. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में यह परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा लिये जाने से रिजल्ट को हम अधिक बेहतर कर पाये.

मैट्रिक परीक्षा संबंधित जानकारी

कुल परीक्षार्थी की संख्या – 13,23,438

छात्रों की कुल संख्या – 7,19,112 (54.33)

छात्राओं की कुल संख्या – 6,4,326 (45.66)

कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी – 10,6,651 (76.05)

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी – 2, 29,478 (17.33)

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी – 5, 52 हजार (41.70)

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी – 2, 24,534 (16.96)

कुल असफल परीक्षार्थी की संख्या – 3, 15,153 (23.81)

कुल असफल छात्र की संख्या – 1, 52,111 (21.15)

कुल असफल छात्राओं की संख्या – 1, 63, 42 (26.97)

अनुपस्थित परीक्षार्थी की संख्या – 14816

निष्कासित छात्रों की संख्या – 839

लंबित परीक्षाफल – 512 (0.03)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें