बोलेरो लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
पालीगंज : ड्राइवर को कब्जे में लेकर बोलेरो को लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने एक लुटेरे को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार दो लोग पटना से पालीगंज आने के नाम पर बोलेरो को तीन हजार में भाड़े […]
पालीगंज : ड्राइवर को कब्जे में लेकर बोलेरो को लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने एक लुटेरे को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार दो लोग पटना से पालीगंज आने के नाम पर बोलेरो को तीन हजार में भाड़े पर लिया. गाड़ी लेकर पटना से महाबलीपुर पहुंचे. इसी बीच महाबलीपुर में दो अपराधी और गाड़ी में बैठ गये.
बाद में चारों लोगों ने ड्राइवर को पालीगंज चलने को कहा .पालीगंज आने के बाद अपराधियों ने ड्राइवर को खीरी मोड़ वाले रास्ते में चलने को कहा जिससे ड्राइवर को शक हो गया और आगे जाने से इन्कार कर दिया. इसके बाद चारों अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर ड्राइवर को अपने में कब्जे में लेकर गाड़ी को खीरी मोड़ रोड में घुसा दिया. खीरी मोड़ बाजार के पास टेंपो से साइड लेने के चक्कर में बोलेरो का चक्का सड़क के नीचे उतर गया. घटना के समय बारिश हो रही थी .
अचानक गड्ढे में बोलेरो के जाने पर गाड़ी में बैठे सभी लोग अनियंत्रित हो गये .इसी बीच बोलेरो ड्राइवर मौका पाकर गाड़ी से निकल कर भाग निकला और चोर -चोर हल्ला करने लगा. ड्राइवर के शोर सुन कर सभी अपराधी भी भागने लगे. अपराधियों को भागते देख ग्रामीणों ने सभी का पीछा करना शुरू कर दिया.ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख तीन अपराधी पूरब की तरफ और एक अपराधी पश्चिम की ओर भागने लगा .ग्रामीणों ने डेढ़ किलोमीटर पूरब खेत में दौड़ कर भाग रहे तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना खीरी मोड़ थाने को दी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक अपराधी गांव के ही शंभु महतो के घर में घुसा छिपा है,जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने सभी को पकड़ थाने लाया. गिरफ्तार कुछ अपराधियों पर पूर्व में भी लूट की घटना में शामिल रहने का आरोप है.
इस बाबत डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए शनिवार को पटना में एसएसपी के प्रेस काॅन्फ्रेंस में जानकारी देने की बात कही.