Advertisement
एसबीआई और सेंट्रल बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे थे, रिटायर्ड जवान से चार लाख की लूट
बिहटा : शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल पैदल घर वापस लौट रहे सेना के रिटायर जवान से बिहटा के अजमेरी नगर के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने चार लाख तेरह हजार रुपयों से भरा बैग दिनदहाड़े छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस ने […]
बिहटा : शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल पैदल घर वापस लौट रहे सेना के रिटायर जवान से बिहटा के अजमेरी नगर के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने चार लाख तेरह हजार रुपयों से भरा बैग दिनदहाड़े छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लगे. बिहटा थाना में पीड़ित सेना के जवान भोजपुर, संदेश के तुरकोल निवासी शौकत अली ने ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शौकत अली बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर बिहटा के अजमेरी नगर में अपना मकान बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं. शुक्रवार को दोपहर में व्यवसाय के लिए वे भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दो -दो लाख रुपये निकाले. पहले से उनके बैग में 13 हजार रुपये थे.
कुल चार लाख तेरह हजार रुपये अपने बैग में रख कर वे पैदल घर लौट रहे थे. अजमेरी नगर में अपने घर के समीप जैसे ही पहुंचे अपाची बाइक पर सवार दो लुटेरे आये और झपट्टा मार कर रुपयों से भरा बैग छीन कर कॉलेज रोड की ओर फरार हो गये. थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज आ गया है. बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement