बदमाशों ने रेलकर्मी और दुकानदार को मारी गोली

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार बौली मोड़ के पास शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे पारिवारिक विवाद में अशोक राजपथ पर बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार जख्मी कर दिया. घटना उस समय घटी जब गुरहट्टा निवासी जख्मी 32 वर्षीय गणेश कुमार किताब व फाॅर्म बेचने वाले स्टेनशरी दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 3:14 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार बौली मोड़ के पास शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे पारिवारिक विवाद में अशोक राजपथ पर बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार जख्मी कर दिया. घटना उस समय घटी जब गुरहट्टा निवासी जख्मी 32 वर्षीय गणेश कुमार किताब व फाॅर्म बेचने वाले स्टेनशरी दुकानदार सोनू उर्फ चतुर्भुज की दुकान पर पुस्तक खरीदने के लिए गया था कि घात लगाये बदमाशों ने फायरिंग की.
गोली लगने से गणेश जख्मी हो गया. वहीं, गोली छिटक कर दुकानदार को लग गयी. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि दुकानदार चतुर्भुज को गोली हाथ में लगी है. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल लाया. फिर वहां से एनएमसीएच ले गये. इसके बाद गणेश को परिजन निजी उपचार केंद्र में इलाज के लिए बहादुरपुर ले गये.
वहीं, दुकानदार का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय लोगों व पुलिस की मानें तो जख्मी गणेश रेलवे में जबलपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है. सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही पहुंचे. इन लोगों ने जांच- पड़ताल आरंभ की. घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि रेलकर्मी गणेश कुमार को बदमाशों ने घेर कर गोली मारी .
नगर पुलिस अधीक्षक व एएसपी की मानें तो गणेश ने पूछताछ में बताया है कि उसकी शादी तीन साल पहले मच्छरहट्टा के टेढ़ी घाट मुहल्ले में हुई थी. पत्नी से विवाद की वजह से बीते तीन माह पहले तलाक हुआ था. इसी प्रतिशोध में ससुर, साले व पत्नी ने मिल कर फायरिंग करायी है. एएसपी ने बताया कि मामले में जांच जा रही है. इस मामले में जख्मी गणेश के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर देगी.

Next Article

Exit mobile version