यात्रियों से लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ाया, रात में ऑटो पर बैठा लेते थे सवारी और सुनसान जगह पर करते थे लूटपाट
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर पुलिस ने रात में ऑटो पर यात्री को बैठा कर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से यात्रियों से लूटे गये 1 लाख 48 हजार रुपये, 16 पीस सोने के जेवर व नौ मोबाइल फोन के अलावा मास्टर चाबी के गुच्छे व चार एटीम कार्ड […]
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर पुलिस ने रात में ऑटो पर यात्री को बैठा कर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से यात्रियों से लूटे गये 1 लाख 48 हजार रुपये, 16 पीस सोने के जेवर व नौ मोबाइल फोन के अलावा मास्टर चाबी के गुच्छे व चार एटीम कार्ड बरामद किये हैं.
यह गिरोह यात्रियों के साथ कभी मारपीट कर, तो कभी नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश करके लूट लेता था. सभी लुटेरे उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहनेवाले हैं. इस गिरोह पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बिजनौर ,लखनऊ,आगरा व पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले मो शाहजाद, मो वसीम , मो एजाज, मो जमील और मो वसीम एक सप्ताह पहले जगनपुरा में एक घर किराये पर लिया था.
ये लोग रात में खा- पीकर घर से निकलते थे. इसके बाद मीठापुर बस पड़ाव और रेलवे स्टेशन करबिगहिया की ओर बस और ट्रेन से देर रात आनेवाले यात्रियों को ऑटो में बैठाते थे. सन्नाटा देख कर यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघा कर या फिर मारपीट कर उससे अटैची, रुपये, जेवर व अन्य सामान लूट लेते थे. यह गिरोह महिला यात्रियों के गले से सोने की चेन , मंगलसूत्र व अंगूठी भी लूट लेता था. इसके बाद यात्री को उतार कर ऑटो लेकर फरार हो जाता था.
यह गिरोह एक जगह नहीं रुकता था. घटना को अंजाम देकर तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट कर जाता था फिर वहां घटना को अंजाम देता था. थानेदार सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इन लोगों पर दिल्ली, आगरा ,लखनऊ व बिजनौर समेत पटना के कोतवाली थाने में मामले दर्ज हैं.यह गिरोह एक सप्ताह में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.