22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजद के सभी विकल्प खुले

पटना : बिहार में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आगामी 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए राजद ने सभी विकल्प खुले रखने के साथ किसके पक्ष में मतदान किए जाए इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि राजद […]

पटना : बिहार में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आगामी 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए राजद ने सभी विकल्प खुले रखने के साथ किसके पक्ष में मतदान किए जाए इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णायक मुद्दों पर फैसला लेने के लिए लालू जी को अधिकृत कर चुकी है. राज्यसभा चुनाव को लेकर वे जो भी निर्णय लेंगे पार्टी विधायक उसका अनुपालन करेंगे. यह पूछे जाने पर कि राजद विधायक जदयू उम्मीदवारों या निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे पूर्वे ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि पार्टी ने सभी विकल्प खुले रखे हैं. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की 11 सीटों के रिक्त होने के कारण वर्तमान में सदन में मौजूद 232 सदस्यों में राजद के 21 विधायक हैं.

पूर्वे ने बताया कि आवश्यकता पडने पर मतदान के लिए व्हिप जारी किया जाएगा पर इस बारे में भी निर्णय लालू जी ही लेंगे. लालू ने कल कहा था कि वह इस बारे में राजद विधायकों से बातचीत कर निर्णय लेंगे. लालू ने मीडिया के एक वर्ग की इस खबर को गलत बताया जिसमें उनके हवाले से कहा गया था कि पार्टी ने विधायकों से अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेने को कहा है तथा राजद इस मामले में कोई व्हिप जारी नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें