प्रेम विवाह से पिता नाराज, डरी युवती पहुंची एसएसपी कार्यालय, लगायी सुरक्षा की गुहार
पटना: पहले प्रेम किया, फिर शादी कर ली. अब मां-बाप का डर. कहीं उसके पति को पुलिस गिरफ्तार कर जेल न भेज दे. मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच फतुहा की युवती अपने परिजनों से बचाने की गुहार लगा रही थी. एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंची युवती ने एसएसपी की अनुपस्थिति में शिकायत सुन रहे […]
पटना: पहले प्रेम किया, फिर शादी कर ली. अब मां-बाप का डर. कहीं उसके पति को पुलिस गिरफ्तार कर जेल न भेज दे. मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच फतुहा की युवती अपने परिजनों से बचाने की गुहार लगा रही थी.
एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंची युवती ने एसएसपी की अनुपस्थिति में शिकायत सुन रहे डीएसपी मुख्यालय प्रथम बी के दास से 164 के तहत बयान कराने की गुहार लगायी. श्री दास ने फतुहा थानाध्यक्ष को तुरंत ही इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया. युवती फतुहा की है और उसके पिता ठेकेदार हैं, जबकि युवक आलोक कुमार किशनगंज का रहनेवाला है और उसके पिता भवन निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर हैं.
पढ़ाई के दौरान हुआ था प्रेम : युवक और युवती छह माह पहले पटना आ कर एक संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. छह माह की दोस्ती के बाद दोनों ने अंतरजातीय विवाह करने का निर्णय किया.
15 मई को की थी शादी : कानूनी प्रक्रिया के तहत 15 मई को शादी भी कर ली. इधर अपने घर से गायब होने के कारण पिता ने फतुहा थाने में बेटी के अगवा होने की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी.
पिता ने जताया ऐतराज : युवती ने अपने पिता से बात की, पर वे इस शादी को मानने को तैयार नहीं थे. युवती के मुताबिक उसके पिता इस शादी से खुश नहीं है, जबकि आलोक के परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. लेकिन वे लोग डरे हैं. इसके कारण मोबाइल फोन भी नहीं रख रहे.
जेल भेजने का डर : उन्हें इस बात का डर है कि उसके पति को पुलिस उस केस में गिरफ्तार कर जेल न भेज दे. दोनों बालिग हैं और अपनी मरजी से शादी की थी. अब वह चाहती है कि पुलिस उनका न्यायालय में 164 के तहत बयान कराने के बाद मामले को खत्म कर दे. लेकिन यह प्रक्रिया नहीं हो पा रही है.