पति-पत्नी के बीच झगड़े में मासूम की गयी जान

पटना सिटी: पत्नी व पति के बीच बुधवार को विवाद इस कदर बढ़ा की गोद में रहे ढाई माह के मासूम की जान छीना- झपटी में चली गयी. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मुहल्ले की है. पुलिस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 8:44 AM

पटना सिटी: पत्नी व पति के बीच बुधवार को विवाद इस कदर बढ़ा की गोद में रहे ढाई माह के मासूम की जान छीना- झपटी में चली गयी. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मुहल्ले की है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

दो वर्ष पहले हुई थी शादी
कुम्हरार मुहल्ले में रहनेवाले पेंटर संजय प्रसाद की पुत्री खुशबू की शादी दो वर्ष पहले खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला निवासी जद्दू राय के पुत्र प्रमोद राय से हुई थी. खुशबू के अनुसार शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करता था. इतना ही नहीं उसे छोड़ कर दूसरी शादी करना चाहता था. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि लगभग एक माह पहले वह ससुराल से मायकेकुम्हरार आकर रहने लगी थी.

ससुराल पहुंच शुरू किया झगड़ा
परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह प्रमोद राय ससुराल कुम्हरार पहुंचा. इसी दरम्यान दहेज के लिए फिर पत्नी व ससुराल के लोगों से झगड़ा करने लगा. इस दौरान पत्नी के साथ मारपीट करते हुए गोद में रहे ढाई माह के नवजात हर्षित को छीनने लगा. इसी छीना- झपटी में बच्चे का गला दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने प्रमोद को पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित प्रमोद को हिरासत में ले लिया, जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ससुर की भी की थी पिटाई
परिजनों ने बताया कि पेंटर का काम करनेवाले ससुर संतोष प्रसाद के साथ भी प्रमोद ने पंद्रह दिन पहले मारपीट की. दामाद द्वारा पिटाई से जख्मी संतोष का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया था.

इस संबंध में दहेज प्रताड़ना का भी मामला दर्ज कराया गया था. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह ने बताया कि नवजात बच्चे की मौत के मामले में तफतीश की जा रही है. हालांकि, इस मामले में आरोपित पिता प्रमोद राय व दादा जद्दू राय को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version