‘सुपर 30’ पर डॉक्यूमेंटरी बना रहे हैं फ्रांसीसी फिल्मकार
पटना : जानेमाने फ्रांसीसी फिल्मकार पास्कल प्लिसॉन ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाने के मकसद से आज मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सुपर 30’ की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. ‘सुपर-30’ में आर्थिक रुप से पिछडे परिवार के बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए तैयार किया जाता है. विषम परिस्थितियों […]
पटना : जानेमाने फ्रांसीसी फिल्मकार पास्कल प्लिसॉन ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाने के मकसद से आज मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सुपर 30’ की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. ‘सुपर-30’ में आर्थिक रुप से पिछडे परिवार के बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए तैयार किया जाता है.
विषम परिस्थितियों में रह रहे लोगों के बारे में डॉक्यूमेंटरी फिल्में बनाने में माहिर प्लिसॉन कई अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्होंने यहां ‘सुपर 30’ में जारी कक्षा की तस्वीरें ली और छात्रों का साक्षात्कार लिया. प्लिसॉन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘शूट करना और आनंद कुमार से बात करना काफी अच्छा और अतुलनीय अनुभव रहा. आनंद ‘सुपर 30’ और उसके छात्रों में पूरी तरह मशगूल रहते हैं. यहां के छात्रों का अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण सराहनीय है.’’ प्लिसॉन नेशनल जियोग्राफिक, बीबीसी और डिस्कवरी चैनल के लिए फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उनकी डॉक्यूमेंटरी ‘ऑन दि वे टू स्कूल’ आलोचकों की भी तारीफ हासिल कर चुकी है.