बिहार में एईएस से पांच और बच्चों की मौत
पटना (मुजफ्फरपुर) : बिहार में पिछले 24 घंटों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम :एईएस: के कारण पांच और बच्चों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक इस रोग के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 46 हो गयी. मृतकों की संख्या बढने से चिंतित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान […]
पटना (मुजफ्फरपुर) : बिहार में पिछले 24 घंटों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम :एईएस: के कारण पांच और बच्चों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक इस रोग के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 46 हो गयी. मृतकों की संख्या बढने से चिंतित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को इंसेफलाइटिस के संबंध में एक समिति गठित करने का आज निर्देश दिया और रोग पर काबू पाने के उपायों के संबंध में जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपने को कहा.
मांझी ने एम्स पटना में इंसेफलाइटिस पर एक सेमिनार में कहा, ‘‘ हमें यह भी पता करने की आवश्यकता है कि इस रोग से गरीब परिवारों के बच्चे ही क्यों प्रभावित हो रहे हैं. गरीबी और इस रोग के बीच क्या संबंध है? हमें यह भी समझने की जरुरत है कि गर्मियों में ही इस रोग के फैलने की क्या वजह है.’’
मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डा. ज्ञान भूषण ने कहा कि सभी प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. उन्होंने हालांकि आशंका जतायी कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि इस रोग में मृत्यु दर 26 प्रतिशत तक है.
भूषण ने कहा कि श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में इस रोग के लिए अलग से वार्ड काम कर रहे हैं और डाक्टरों की टीम बच्चों को बचाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है.